झारखंड: जादू-टोना के संदेह में 4 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, दो पुजारियों समेत 8 लोग गिरफ्तार
झारखंड के गुमला जिले में जादू-टोना के संदेह में चार आदिवासियों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है कि मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं.
गुमला: झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले (Gumla) में जादू-टोना के संदेह में चार आदिवासियों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या (Murder) के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार (8 Accused Arrested) किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. एक बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात नगर-सिसकारी गांव में चार बुजुर्गों को कथित तौर पर उनके घरों से घसीटकर बाहर निकाला था और डंडों से पिटाई की थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में गांव के दो पुजारी शामिल हैं. खून में सने डंडों को भी जब्त कर लिया गया है। संदेह है कि इन्हीं डंडों से उन चारों की पिटाई की गई थी. जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कहा कि मृतकों की पहचान सुना उरांव (65), चंपा उराइन (79), फागुनी देवी (60) और पिरी उराइन (74) के रूप में हुई है.
एसपी ने कहा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और जादू-टोना रोधी अधिनियम 2001 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, करीब एक सप्ताह पहले आदिवासियों के गांव में एक व्यक्ति की बीमारी के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद पीट-पीटकर हत्या का यह मामला सामने आया था. यह भी पढ़ें: बिहार: समस्तीपुर में पंचायत ने सरेआम उड़ाया कानून का मजाक, तालिबानी अंदाज में सुनाई सजा, महिलाओं को भी नहीं बख्शा
पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है, "कुछ उपद्रवियों ने यह अफवाह फैलाई कि उस आदमी की मौत सुनैना उरांव द्वारा कथित जादू टोना के कारण हुई थी." साथ ही यह भी अफवाह थी कि इन चारों बुजुर्ग लोगों ने गांव पर "जादू कर रखा" है, जिसकी वजह से रात के समय "आत्माओं के चिल्लाने" की आवाजें आती हैं. बयान में कहा गया है कि गांव के दो पुजारियों ने गांववालों की एक बैठक बुलाई जिसमें चारों आदिवासियों पर लगे "जादू-टोने" के आरोपों पर चर्चा की गई.