Video: BJP के प्रचार में उतरे जेठालाल, रोड शो के दौरान राहुल गांधी को बताया 'कॉमेडियन'
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आनेवाले कलाकार दिलीप जोशी अब भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
टेलीविजन के पोपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी अब भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. बीते दिनों गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ जिले के बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरे जेठालाल ने रोड शो में इस पार्टी का जमकर प्रचार किया. जेठालाल को यहां देखते ही उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की काफी भीड़ जमा हो गई.
पार्टी के समर्थन में रोड शो के दौरान दिलीप ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जमकर तानाकसी की. उन्होंने राहुल को आड़े हाथ लेटे हुए उन्हें 'हास्य कलाकार' बता दिया. गौरतलब है कि दिलीप की देशभर में लोकप्रियता का फायदा अब बीजेपी को भी मिलता नजर आ रहा है. इधर दिलीप भी पार्टी के लिए समय निकलकर इसके प्रचार के काम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते आए हैं.
आपको याद दिला दें कि पिछली बार उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनारस में चुनाव प्रचार किया था. टीवी के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी दिलीप जोशी का काम सराहनीय है. उन्होंने कई सारी फिल्मों में जानेमाने कलाकारों के साथ काम भी किया है.