JET AIRWAYS से यात्री ने मांगा 30 लाख का मुआवजा, मांगे 100 बिजनेस क्लास टिकट
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब गुरुवार की सुबह छह बजे उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-697 के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही कई यात्रियों ने सिर और कान में बेहद दर्द की शिकायत की. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन प्रेशर कम होने से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगे थे
नई दिल्ली. जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर की फ्लाइट में पायलटों की लापरवाही से नाक और कान से खून बहने और दर्द का सामना करने वाले यात्रियों ने 30 लाख रुपये का मुआवजा तथा 100 अपग्रेड वाउचर्स की मांग एयरलाइन से की है. एयरलाइन के सूत्रों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते बताया है कि एक यात्री ने एयरलाइन पर देखभाल में कमी का आरोप लगाया है. चार अन्य यात्रियों के साथ इस यात्री को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था.
सूत्रों के मुताबिक इस यात्री ने वीडियो शेयर करने की धमकी भी दिया है. वहीं अगर नियमों की करें तो ऐसा कानून है कि एयरलाइन से सफर के दौरान अगर यात्री घायल होता है कि उसे मुवाजा दिया जाता है. गुरुवार की सुबह जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान हुई इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था.
यह है पूरा मामला
गौरतलब हो कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब गुरुवार की सुबह छह बजे उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-697 के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही कई यात्रियों ने सिर और कान में बेहद दर्द की शिकायत की. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन प्रेशर कम होने से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगे, जिसके बाद सरकार ने विमानों के लिए एक सेफ्टी ऑडिट प्लान के आदेश दिए. वहीं इस घटना के बाद जेट एयरवेज ने बाद में कहा कि विमान के कॉकपिट क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जो जांच होने तक ड्यूटी नहीं करेंगे.