मुंबई. जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में क्रू की लापरवाही से 100 से अधिक यात्रियों की जान पर बन आई. खबरों के मुताबिक विमान में सवार क्रू मेंबर केबिन प्रेशर को नियंत्रित रखने वाले स्विच का चयन करना भूल गए. जिसके कारण विमान में सवार 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा और टेकऑफ के तुरंत बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा.
वहीं अभी भी 30 यात्री अभी बीमार हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा विमान में सवार कई यात्रियों ने सिरदर्द की भी शिकायत की. वहीं घटना के बाद अब मामले की जांच की जा रही है और विमान से सवार कर रहे सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है.
Panic situation due to technical fault in @jetairways 9W 0697 going from Mumbai to Jaipur. Flt return back to Mumbai after 45 mts. All passengers are safe including me. pic.twitter.com/lnOaFbcaps
— Darshak Hathi (@DarshakHathi) September 20, 2018
A Jet Airways Mumbai-Jaipur flight was turned back to Mumbai mid-air today as, during the climb, crew forgot to select switch to maintain cabin pressure. 30 out of 166 pax experienced nose&ear bleeding, some also complained of headache. They're are being treated at Mumbai airport
— ANI (@ANI) September 20, 2018
बता दें कि विमान ने सुबह 5:53 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के कुछ देर के भीतर 30 यात्रियों ने सिर दर्द और नाक-कान से खून आने की शिकायत की और उसे मुंबई में उतरना पड़ा.