विमान में यात्रियों के नाक-कान से खून बहने के बाद वापस मुंबई लौटा जेट का विमान
photo credit: twitter

मुंबई. जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में क्रू की लापरवाही से 100 से अधिक यात्रियों की जान पर बन आई. खबरों के मुताबिक विमान में सवार क्रू मेंबर केबिन प्रेशर को नियंत्रित रखने वाले स्विच का चयन करना भूल गए. जिसके कारण विमान में सवार 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा और टेकऑफ के तुरंत बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा.

वहीं अभी भी 30 यात्री अभी बीमार हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा विमान में सवार कई यात्रियों ने सिरदर्द की भी शिकायत की. वहीं घटना के बाद अब मामले की जांच की जा रही है और विमान से सवार कर रहे सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि विमान ने सुबह 5:53 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के कुछ देर के भीतर 30 यात्रियों ने सिर दर्द और नाक-कान से खून आने की शिकायत की और उसे मुंबई में उतरना पड़ा.