दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, जैश का आतंकी सज्जाद खान गिरफ्तार, पुलवामा के हमलावरों से था संपर्क में
पुलवामा हमले के बाद दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार तड़के पुलिस ने पुरानी दिल्ली से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद खान को गिरफ्तार कर लिया है. सज्जाद को लाल किला के पास से गिरफ्तार किया गया है.
पुलवामा हमले के बाद दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार तड़के पुलिस ने पुरानी दिल्ली से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammad) के आतंकी सज्जाद खान (Sajjad Khan) को गिरफ्तार कर लिया है. सज्जाद को लाल किला के पास से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि सज्जाद खान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक इंटेलीजेंस बेस्ड ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है. इंटेलीजेंस टीम अब उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सज्जाद खान, 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था.
जानकारी के मुताबिक सज्जाद खान जम्मू कश्मीर का ही रहने वाला है. उसे पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमले की साजिश की पूरी जानकारी थी. सज्जाद लगातार पुलावामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था. जो हाल ही में एक एनकाउंटर के दौरान मारा गया.सज्जाद खान पुलवामा आतंकी हमले में वॉन्टेड था. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में शॉल ट्रेडर बनकर रह रहा था. यह भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा ने उठाए सवाल, कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे PAK को देना ठीक नहीं, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तैयारी एक महीने पहले से ही जारी थी, ISI ने जैश-ए-मोहम्मद, तालिबानी आतंकवादियों, हक्कानी नेटवर्क की साझा बैठक करवाई थी जिसमें पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी.
गौरतलब है कि सज्जाद खान के 2 भाई भी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे. जिन्हें सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया था. सज्जाद की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि जैश दिल्ली में हमला कर सकता है. ऐसे में सज्जाद का पकड़े जाना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.