JEE Main, NEET 2020 Exam Update: जेईई और नीट 2020 की परीक्षाएं हुई स्थगित, पढ़ें क्या है नया डेट

देश के सबसे अहम एंट्रेंस एग्जाम में शामिल नीट और जेईई मेन की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. देश के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Photo Credits: Twitter)

JEE Main, NEET 2020 Exam Update: देश के सबसे अहम एंट्रेंस एग्जाम में शामिल नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. देश के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal) ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. जेईई मेन्स की परीक्षा अब 1 से 6 सितंबर के बीच वहीं जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

बता दें इससे पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को, जेईई मेन्स 18 से 23 जुलाई को आयोजित होनी थी जबकि जेईई-एडवांस की परीक्षा 23 अगस्त को होनी थी. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बीते गुरुवार को ट्वीट करते हुए बताया था कि, 'देश में मौजूदा स्थितियों और जेईई एवं नीट परीक्षा दे रहे छात्रों व उनके अभिभावकों की तरफ से मिले अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एक समिति गठित की गई है. इस समिति में एनटीए के डीजी और अन्य एक्सपर्ट्स शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार जेईई मेन के लिए नौ लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है और दूसरी तरफ, 15.93 लाख से ज्यादा छात्रों के नीट 2020 की परीक्षा में बैठने की उम्मीद है.

Share Now

\