JEE Main Results 2020: जेईई मेन परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. इस परीक्षा में दिल्ली में रह रहे आगरा के दो जुड़वा भाइयों ने कमाल दिखाया है. दोनों भाइयों में एक का नाम निशांत अग्रवाल हैं जिन्होंने टॉपर के तौर पर 100 परसेंटाइल तो वहीं उनके भाई प्रणव ने 99.33 परसेंटाइल हासिल किए. जेईई मेन के परिणाम घोषित होने के बाद उनके घर में खुशी मनाई जा रही हैं. वहीं इस परीक्षा में मिली इस सफ़लता के बाद दोनों भाई मुंबई के आईआईटी या दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं.
मीडिया के बातचीत में निशांत और उनके भाई ने इस सफलता के पीछे अपने माता पिता को श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि यदि उनके माता पिता और परिवार वालों का सहयोग नहीं होता तो शायद उन्हें यह सफलता नहीं मिलती. वहीं निशांत ने अपने परिवार में पिता के बारे में बताया कि पिता अरुण अग्रवाल निजी कंपनी में कार्यरत हैं. तो मां वीनू अग्रवाल गृहिणी हैं. पढ़ाई के बारे में दोनों भाइयों ने बताया कि वे पढ़ाई के लिए नियमित तौर पर एनसीईआरटी किताबों से तैयारी करके परीक्षा दी. यह भी पढ़े: JEE Main Result 2019: जेईई मेन रिजल्ट का परिणाम हुआ जारी, jeemain.nic.in पर ऐसे करें चेक
वहीं जेईई मेन की परीक्षा में आगरा की मोशन एकेमी से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. एकेमी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में जिनका नाम हर्षित मिश्रा हैं उन्होंने 99.82 तो वहीं दूसरे एक छात्र रितिक वर्मा ने 98.97 परसेंटाइल हासिल किया है. इस संस्थान में पढ़ने वाले दूसरे अन्य स्टूडेंट्स में रजनी सिंह, सार्थक सोनी, रोहित शर्मा, अर्पित पचौरी, विवेक राज, यश अग्रवाल आदि सफलता हासिल करने में कामयाबी मिली है.