बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भी हलचल मची हुईं है, जेडीयू की विधायक बीमा भारती के पति और बेटे को गिरफ्तार किया हैं. स्थानीय मोकामा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया हैं. बिमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये भी कहा जा रहा कि तेजस्वी यादव के संपर्क में होने से ये कार्रवाई की गई है. दरअसल कुछ दिन पहले जब जेडीयू और आरजेडी में संबंध बिगड़ चुके थे, तब जेडीयू की विधायक बीमा भारती आरजेडी के संपर्क में थी. कहा जा रहा है कि आरजेडी की ओर से विधायकों को तोड़ने के लिए 10 -10 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा था. इसके कारण ही उनके परिजनों पर कार्रवाई की गई है.
#WATCH | Patna: JDU MLA Bima Bharti says, "...My son and husband were jailed...They (officers) said that there was pressure from the top to put them in jail. What do they want to prove? The ruling government's MLAs are being harassed...I appeal to Chief Minister Nitish Kumar over… pic.twitter.com/3vYUH8DSlQ
— ANI (@ANI) February 14, 2024