दिल्ली: 17 मई तक रहेगा बंद जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, जारी हुई अधिसूचना
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है. इस अवधि में सामान्य गतिविधियों को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. हालांकि, यह सिर्फ सीमित क्षेत्रों तक ही लागू किया जाएगा.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है. इस अवधि में सामान्य गतिविधियों को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. हालांकि, यह सिर्फ सीमित क्षेत्रों तक ही लागू किया जाएगा. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) ने भी एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय 17 मई 2020 तक बंद रहेगा.
बात करें राजधानी दिल्ली में इस महामारी के बारे में तो इस जानलेवा वायरस से अबतक 64 लोगों की मौत हो चूकी है. वहीं इस महामारी से अब भी राज्य में 4 हजार 1 सौ 22 लोग संक्रमित है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 हजार 2 सौ 56 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली और त्रिपुरा में बीएसएफ के 17 कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये
बता दें कि देश में इस जानलेवा वायरस का कही सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. जी हां महाराष्ट्र में अबतक इस खतरनाक वायरस से 5 सौ 21 लोगों की मौत हो चूकी है. राज्य में अब भी इस महामारी से 12 हजार 2 सौ 96 लोग संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में अबतक इस जानलेवा से 2 हजार लोग पूरी तरह से ठीक हो गए है.
वहीं देश में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है. जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि देश में इस महामारी से अबतक 1301 लोगों की मौत हुई है.