Janmashtami 2024: नंद के आनंद भयो! देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मथुरा और वृंदावन में भव्य समारोह

जय कन्हैया लाल की! आज पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. मथुरा, वृंदावन और देशभर के कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जन्माष्टमी का यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, और इस बार यह उनका 5251वां जन्मोत्सव है.

Janmashtami Celebration | PTI

नई दिल्ली: जय कन्हैया लाल की! आज पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. मथुरा, वृंदावन और देशभर के कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जन्माष्टमी का यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, और इस बार यह उनका 5251वां जन्मोत्सव है. मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में विशेष तैयारियों के साथ इस उत्सव को मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के गर्भगृह को कंस की जेल के रूप में सजाया गया है, जिससे श्रद्धालु द्वापर युग की उन परिस्थितियों को महसूस कर सकें, जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. मथुरा नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव की छटा अद्वितीय है.

Shri Krishna Quotes From Bhagavad Gita: ‘जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नहीं, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नहीं!’ जन्माष्टमी पर ऐसे कोट्स भेजकर पर्व करें सेलिब्रेट.

देशभर में मंदिर और चौक-चौहारे जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए सजकर तैयार हो गए हैं. मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबी मथुरा नगरी अपनी पूरी भव्यता के साथ जन्माष्टमी का यह पर्व मना रही है. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर को 20 घंटे के लिए भक्तों के दर्शनार्थ खुला रखा गया है.

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विशेष भस्म आरती का आयोजन किया गया है. इस शुभ दिन पर देशभर के कृष्ण मंदिरों विशेष उत्सव का आयोजन किया गया है.

Shri Krishna Quotes: कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के इन प्यार भरे कोट्स को सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों संग करें शेयर.

मथुरा में जन्माष्टमी उत्सव

ISKCON मंदिर अहमदाबाद

20 घंटे खुला रहेगा कृष्ण जन्मस्थान मंदिर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि कृष्ण जन्मस्थान मंदिर जो आमतौर पर 12 घंटे के लिए खुलता है. वो 26 अगस्त को 20 घंटे खुला रहेगा. संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हो गया है.

संत नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में आधी रात को श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का महाभिषेक होगा. ये समारोह रात करीब 11 बजे से शुरू कर रात करीब 12.40 तक जारी रहेगा. ये उत्सव रात 2 बजे शयन आरती के साथ खत्म होगा.

दिल्ली में जन्माष्टमी की धूम

मुंबई के ISKCON मंदिर की आरती

द्वारका में श्री कृष्ण जन्मोत्सव

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त

इस बार जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त की सुबह 03:39 बजे से लेकर 27 अगस्त की देर रात 02:19 बजे तक है. घरों में श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ समय रात 12:00 बजे से 12:44 बजे तक रहेगा, इसी समय श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. जानकारों का मानना है कि इस बार जन्माष्टमी पर 45 मिनट द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है जो काफी शुभ माना जा रहा है.

Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर बनाएं धनिया की पंजीरी और पवित्र पंचामृत! यह बनाने में आसान है और स्वाद में कमाल!

भव्य शोभायात्राओं से गूंजेगी मथुरा नगरी

मथुरा नगरी में दो प्रमुख शोभायात्राओं और एक आध्यात्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरेगी. मंदिरों और गली-मोहल्लों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

Share Now

\