कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
Janmashtami 2024 Lord Krishna Quotes: देशभर में आज (24 अगस्त 2024) कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और हर कोई कान्हा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. कहते हैं कि श्रीकृष्ण (Shri Krishna) राधा बिना अधूरे हैं और राधा रानी कान्हा के बिना. दोनों का पवित्र प्रेम इस संसार में सभी लोगों के लिए प्रेम का एक अद्भुत उदाहरण है, इसलिए तो जब-जब प्रेम की बात होती है, राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम की मिसाल जरूर दी जाती है. प्रेम का प्रतीक बनना आसान नहीं होता, प्रेम की राहें दुर्गम और कठिन होती हैं. प्रेम शब्दों से नहीं, बल्कि जीवंत भावनाओं से प्रेरित होते हैं. इसे महसूस करने के लिए हर प्रकार की सीमाओं से परे जाना होता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यहां राधा-कृष्ण के प्रेम से जुड़े कुछ प्या भरे कोट्स दिए जा रहे हैं. जिन्हें आप अपने मित्रों को भेजकर जन्माष्टमी के साथ-साथ राधा-कृष्ण के प्रेम को भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024 Sanskrit Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी के इन शानदार संस्कृत श्लोक, WhatsApp Status, GIF Greetings, Photo SMS को भेजकर दें शुभकामनाएं
1- ‘पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही हैं कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा’
-राधे-कृष्ण
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
2- ‘हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती’
-राधे-कृष्ण
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
3- ‘हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती हैं, हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते, ईश्वर जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं’
-राधे-कृष्ण
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
4- ‘राधा कहती है दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्रेम में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सब कुछ पा लिया’
-राधे-कृष्ण
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
5- ‘कृष्ण राधा के निश्चल प्रेम को, ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है, वह आत्मा को क्या समझ पाएगी’
-राधे-कृष्ण
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
6- ‘श्री कृष्ण कहते हैं,
मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नहीं टाल सकता,
मेरा प्रेम राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी,
पर मैं रुक्मणी का हो गया.’
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
7- ‘उन्होंने नस देखी हमारी और ‘बीमार’ लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से ‘प्यार’ लिख दिया,
कर्जदार रहेंगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे-कृष्ण नाम लिख दिया’.
-राधे-कृष्ण
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Photo Credits: File Image)
बहरहाल, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, इसलिए इस दिन लोग व्रत रखकर विधि-विधान से श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं और उनके जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा सभी संकटों से निकालकर सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान देने वाली मानी गई है.