जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में भीषण मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी, गांव में 3 से 4 आतंकियों को घेरा
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार सुबह से सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के केल्लाम देवसर इलाके में हो रही है. प्राप्‍त जानकारी के कुलगाम के देवसर क्षेत्र में रविवार सुबह सुरक्षाबल खोजी अभियान चला रहे थे. तभी मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों ओर से गोलाबारी जारी है. सुरक्षा बलों के मुताबिक गांवों में 3 से 4 आतंकी छिपे हो सकते हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया है.

बता दें कि कुछ ही दिन पहले कुलगाम में आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था. यह ग्रेनेड सीआरपीएफ कैंप में बने ग्राउंड में फटा था जिसके चलते एक जवान घायल हो गया था. बीते एक महीने से आतंकियों द्वारा लगातार ग्रेनेड से हमला किया जा रहा है.

गौरतलब है कि साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय सेना आतंकियों पर कहर बन कर टूट रही है और उनका सफाया कर रही है. इस साल अभी तक दर्जनभर आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया. पिछले शुक्रवार को सेना ने पुलवामा में ही दो आतंकियों को मार गिराया था. इनकी पहचान शहीद अहमद बाबा और अनियत अहमद जिगर के रूप में की गई थी. दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.