जम्मू विश्वविद्याल के प्रोफेसर ताजुद्दीन ने शहीद भगत सिंह को बताया आतंकी, विद्यार्थियों में फैला रोष

जम्मू विश्वविद्यालय में राजनीति विभाग के प्रोफेसर ताजुद्दीन का क्लास में दिया गया एक लेक्चर का अंश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शहीद भगत सिंह और प्रोफेसर ताजुद्दीन (Photo Credit: Wikipedia)

जम्मू विश्वविद्यालय में राजनीति विभाग के प्रोफेसर ताजुद्दीन का क्लास में दिया गया एक लेक्चर का अंश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जी हां वायरल वीडियो के मुताबिक प्रोफेसर ताजुद्दीन पर भगत सिंह (Bhagat Singh) को आतंकी बताने का आरोप है. यह वीडियो तब बनाया गया जब वह क्लास में लेक्चर दे रहे थे. विद्यार्थियों में शहीद भगत सिंह को आतंकी बोले जाने पर बहुत रोष है, विद्यार्थियों ने इसके बाबत वीसी डॉ. मनोज धर से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं.

लॉ डिपार्टमेंट के छात्र और शिकायतकर्ता छात्रों की अगुवाई करने वाले साकेत सिंह राठौर ने कहा कि भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया है, लेकिन प्रोफेसर उन्हें आजादी से पूर्व आतंक फैलाने वाला करार दे रहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bhagat Singh Birth Anniversary: अंग्रेजों के मन में खौफ भरने वाले शहीद-ए-आज़म भगत सिंह से जुड़ी इन खास बातों को भी जान लीजिए

प्रोफेसर ताजुद्दीन का बयान:

प्रोफेसर ताजुद्दीन ने कहा कि क्लास में लेनिन पर लेक्चर चल रहा था. उस संदर्भ में उनकी जीवनी, उस समय की परिस्थिति उसके भाई का जिक्र आया, जिन्हें आतंकी प्रचार का अगुवा बताते हुए फांसी दे दी गई थी. ‘एक्सट्रीम वायलेंस’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यही आतंक की परिभाषा है. मौजूदा स्टेट अपने खिलाफ विद्रोह करने वालों को आतंकी कहता है. इसी संदर्भ में भगत सिंह का भी जिक्र आया. भगत सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हम भारतवासी के लिए वह क्रांतिकारी थे, लेकिन उस समय के शासक के लिए वह आतंकी थे. छात्रों को सही संदर्भ में ‘गुड टेरेरिज्म’ और ‘बेड टेरेरिज्म’ को समझना चाहिए. फिर भी किसी की भावना आहत हुई है तो मुझे इसके लिए खेद है.

Share Now

\