Jammu: एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट में दो धमाके, पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच जारी
एयरफोर्स स्टेशन पर ब्लास्ट (Photo: ANI)

जम्मू: जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात पांच मिनट के अंतराल में दो विस्फोट हुए. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए. हालांकि, इस धमाके में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. एहतियात के तौर पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले- घाटी में अच्छी खासी तादाद में विदेशी आतंकवादी मौजूद.

धमाके पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने भी ट्वीट कर बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. वायुसेना ने बताया कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो लो-इंटेंसिटी के धमाके हुए थे. पहले धमाके में बिल्डिंग की छत डैमेज हुई है. दूसरा धमाका जमीन पर हुआ, इसमें किसी तरह के नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

भारतीय वायु सेना का ट्वीट

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "जम्मू में वायु सेना के अड्डे में धमाके की खबर मिली है. इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई साजो सामान क्षतिग्रस्त हुआ है. जांच चल रही है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है."

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया. सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन एक असैन्य हवाई अड्डा है.