श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने रविवार को सीआईडी के एक अधिकारी का अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारी का गोलियों से छलनी शव नाले के पास से बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी की पहचान इम्तियाज अहमद मीर के रूप में की गई है. अहमद श्रीनगर के शीरगाडी में सीआईडी में तैनात थे. अहमद मीर को आतंकियों ने तब गोली मारी जब वे छुट्टी मनाने अपने गांव जा रहे थे. उनका शरीर छत-विछत अवस्था में पाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक सीआईडी ऑफिसर इम्तियाज अहमद मीर अपनी आई-टेन कार से गांव जा रहे थे. तभी आतंकियों ने कार का पीछा कर उन्हें रोका और उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद आतंकी उन्हें अपने साथ ले गए. घटना के कुछ देर बाद चेवा कलां इलाके में रश्मि नाला के पास गोलियों से छलनी उसका शव बरामद किया गया. आतंकियों ने उनपर कई गोलियां चलाई.
ऑफिसर अहमद मीर के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे. गोलियों से छलनी उनके शरीर की कई घंटे तक पहचान नहीं हो सकी, लेकिन 2 से 3 घंटे बाद स्थानीय पुलिस की ओर से आखिरकार उनकी पहचान की गई.
शहीद ऑफिसर अहमद के पार्थिव शरीर को सरकारी सम्मान के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है.
We have lost SI Imtiyaz of JKP in a terror incident at Pulwama. We condemn this gruesome killing and pay our sincere tribute to the officers. Our thoughts and prayers are with the grieving family at this juncture.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 28, 2018
घटना पर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'हमने पुलवामा में एक आतंकवादी घटना में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को खो दिया है. हम इस हत्या की निंदा करते हैं और अधिकारी को श्रद्धांजलि देते हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'













QuickLY