Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में 2 आतंकियों को मार गिराया, सेना का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.

भारतीय सेना (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया. Fact Check: सोशल मीडिया पर CRPF जवान की अत्याधुनिक औजार के साथ तस्वीर वायरल? जानें इसकी सच्चाई.

मुठभेड़ में दोनों तरफ लगातार फायरिंग हो रही है. पुल‍िस ने बताया है कि सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार सुबह पुलिस को कुलगाम के ओके गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू हुआ.

कुलगाम में 2 आतंकियों का खात्मा

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि कुलगाम एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर/TRF से जुड़े हैं. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकी कई आतंकी अपराधों में शामिल थे.

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सलीम पर्रे को मार ग‍िराया था. वह कई नागरिकों की हत्याओं और सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में शामिल था.

Share Now

\