जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में शनिवार से चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी
भारतीय सेना (Photo Credit- IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) जिले में शनिवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो और आतंकियों को मार गिराया. मंगलवार सुबह तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था, दोपहर तक एक दूसरे आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है. सेना का ऑपरेशन अभी जारी है. खबर है कि इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बता दें कि गादंरबल में 28 सितंबर, शनिवार से ही एनकाउंटर चल रहा है और एक आतंकी शनिवार को ही ढेर कर दिया गया था. गांदरबल जिले शनिवार से ही सेना का एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है.

मंगलवार को जम्मू बस स्टैंड पर एक बस से 15 किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार यह बस कठुआ से जम्मू आई थी. मंगलवार को एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया. चौकियों और गावों पर भारी गोलीबारी के साथ मोटार्र दागे गए. बीती रात कठुआ जिले के हीरानगर के मन्यारी पोस्ट पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान घायल हो गया.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल.

सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया-

वहीं रविवार को सुरक्षाबालों ने मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया था. शनिवार को सेना ने रामबन के एक एनकाउंट में तीन आतंकियों को ढेर किया. इस एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का वॉन्‍टेड आतंकी ओसामा और उसके दो साथी जाहिद और फारूक मारे गए. ये आतंकी रामबन में एक घर में घुस गए थे और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. सेना द्वारा बंधकों को छुड़ा लिया गया लेकिन इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हुए.