श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले के सोपोर (Sopore) के वारपोरा (Warpora) इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. सोपोर में रातभर चले एनकाउंटर में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकियों को मार गिराया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, "सोपोर मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया (कुल 2). उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक चीजे बरामद हुई. अभी भी तलाश जारी है."
इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गुरुवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.
Jammu & Kashmir: Two LeT terrorists neutralised in Sopore encounter that began last night. The encounter has now concluded, a search operation is underway. Visuals from Sopore, Baramulla district.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/VDxWUybwct
— ANI (@ANI) July 23, 2021
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी,जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस बीच आईजी पुलिस कश्मीर विजय कुमार ने पुलिस और सुरक्षा बलों को बिना किसी नुकसान के सफल ऑपरेशन करने के लिए बधाई दी है.
आईजीपी कश्मीर ने कहा, "मारा गया एक आतंकवादी फयाज वार नागरिक/सुरक्षा बलों के कई हमलों और हत्याओं में शामिल था. वह उत्तरी कश्मीर में हिंसा का अंतिम अपराधी था."
बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया है जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ थे. रिपोर्ट के मुताबकि इस ड्रोन से पांच किलो IED बरामद हुआ है. इस ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किलोमीटर अंदर भारत की सीमा में मार गिराया गया.