श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सोमवार सुबह गांदरबल (Ganderbal) जिले से दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. इन आतंकियों की सुरक्षाबलों को काफी लंबे से समय से तलाश थी. इनके पास से दो AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षाबलों को गांदरबल में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद पिछले 13 दिनों से आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. 13 दिनों की मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को गांदरबल के नारंग में दो आतंकियों को पकड़ लिया, गिरफ्तार किए गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं. इससे पहले इस इलाके में सुरक्षबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.
गांदरबल जिले में 28 सितंबर को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को उसी दिन मार गिराया. इसके दो दिन बाद 1 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने दो अन्य आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इलाके में 28 सितंबर से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था.
यह भी पढ़ें- NSA अजीत डोभाल ने आतंकवाद पर PAK को घेरा, कहा- अब आतंकियों की विचारधारा को खत्म करना है लक्ष्य.
Jammu & Kashmir Police Sources: In an early morning operation, J&K Police along with other security forces caught two Hizbul Mujahideen terrorists from Ganderbal, Kashmir. Arms & ammunition including AK-47 rifles have been recovered from their possession. pic.twitter.com/DdsHV9m3Jn
— ANI (@ANI) October 14, 2019
घाटी में भारतीय सेना चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं आतंकी मौके की तलाश में है. बीते शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बावजूद आतंकियों श्रीनगर स्थित महराज हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास ग्रेनेड से हमला किया. वहीं एलओसी पर पाकिस्तान अशांति फैलाने में जुटा है. हालांकि सुरक्षाबल हर जगह इसका मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं.