जम्मू-कश्मीर: बटोट-डोडा रोड पर सेना के काफिले पर दो संदिग्धों ने किया हमला, ऑपरेशन जारी
सेना के काफिले पर दो संदिग्धों ने किया हमला (Photo Credits- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शनिवार को एक बार फिर सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ. यह आतंकी हमला बटोट-डोडा रोड पर हुआ है. रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे, 2 संदिग्ध व्यक्ति ने बटोटे में NH 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की. ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और निकटतम सेना चौकी को सूचना दी. जिसके बाद क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) जांच में जुटी. इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. बटोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना का ऑपरेशन अभी जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार यह जम्मू श्रीनगर हाईवे पर बटोट से करीब नौ किलोमीटर आगे रामबन के रास्ते पर हुआ है. सेना की एक टीम वहां ओपनिंग डयूटी पर थी. तभी वहां घात लगाए बैठे हुए आतंकियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. उन्होंने सेना पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की. लेकिन सेना की जवाबी कार्रवाई में यह आतंकी वहां से भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में पाक आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम, देखें VIDEO. 

सेना के काफिले पर दो संदिग्धों ने किया हमला-

बता दें कि इंटेलिजेंस एजेंसियों को पहले ही इनपुट्स मिले थे कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक खत्म होने के बाद पाकिस्तान एलओसी के पास कुछ बड़ा करने की फिराक में है. पाकिस्तान लगातार सीमा पर अशांति फैला रहा है साथ ही घुसपैठ की तमाम कोशिशें भी जारी है. हालांकि भारतीय सेना पाक के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रही है. शनिवार को इस हमले के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.