Jammu-Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 पाकिस्तानी समेत जैश के 3 आतंकी ढेर
सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) के चांदगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार की सुबह मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया है. मिली जानकारी के अनुसार 3 आतंकियों में से एक आतंकी पाकिस्तानी था. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, पुलवामा एनकाउंटर (Pulwama Encounter) में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया. जिनमें एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है. भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए अब 'NGO' का रास्ता अपना रहा पाकिस्तान. 

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. IGP ने कहा कि हमारे लिए यह एक बड़ी सफलता है.

पुलवामा में सेना का ऑपरेशन 

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन उनके नहीं मानने पर मुठभेड़ शुरू हुई. इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है.

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया.

कुलगाम में मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर/TRF से जुड़े थे. इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सलीम पर्रे को मार ग‍िराया था. वह कई नागरिकों की हत्याओं और सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में शामिल था. घाटी में सेना लगातार आतंकियों का खात्मा करने में जुटी है.