जम्मू-कश्मीर: घाटी में आतंकी गतिविधियां तेज, 300 आतंकी सक्रिय, 250 घुसपैठ के लिए तैयार, सेना ने जारी किया अलर्ट
सेना को मिले इनपुट के आधार पर सेना ने बताया है कि करीब 300 आतंकी कश्मीर घाटी में सक्रीय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. सेना ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठ में आतंकियों की मदद कर रही है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले भारतीय सेना ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है. सेना को मिले इनपुट के आधार पर सेना ने बताया है कि करीब 300 आतंकी कश्मीर घाटी में सक्रीय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. सेना ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठ में आतंकियों की मदद कर रही है, साथ ही आने वाले दिनों में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि की आशंका है. आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षा बलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
सेना के 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि को "250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है." उन्होंने आगे कहा कि सेना की पूरी कोशिश होगी कि वह आतंकवादियों को भारतीय सरजमीं में नहीं घुसने दें. सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं. हमारी सेना अलर्ट पर है और आतंकी मंसूबों को नष्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों की फायरिंग में नेशनल कांफ्रेंस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत
सुरक्षा के इंतजाम चाकचौबंद
बता दें कि घाटी में सोमवार ने चार चरणों में स्थानीय निकाय चुनाव शुरू हो रहें हैं. चुनावों को देखते हुए घाटी में सेना ने सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए हैं. सेना ने चुनाव को आसानी से पूरा कराने के लिए विस्तृत सिक्यॉरिटी प्लान बनाया है.
घाटी में सफल और शंतिगत तरीके से चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा बलों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. सभी वाहनों की चेंकिंग के साथ हर संदिग्ध व्यक्ति पर इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी. कड़ी सुरक्षा के लिए चेक पॉइंट्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा खोजी कुत्तों के दल को भी इस काम में लगाया गया है.
सेना सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को छोटी-छोटी टुकड़ियों में बांटकर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, साथ ही ज्यादातर उम्मीदवारों को सुरक्षित जगहों पर रखा गया है और कुछ विशेष सुरक्षा भी प्रदान की गई है. ऑपरेशन के जरिए इस इलाके को सुरक्षित किया गया है और सुरक्षा बलों को संख्या बढ़ा दी गई है.