श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) से बड़ी खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू के चड्ढा कैंप (Chaddha Camp) के पास आज सुबह करीब सवा चार बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद आतंकियों को मजबूरन बह्गना पड़ा. हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गए. उधर, कश्मीर के बारामूला (Baramulla Encounter) में जारी एनकाउंटर में एक और आतंकी ढेर हो गया है, इसके साथ अब तक कुल चार आतंकी मारे जा चुके हैं. अभी ऑपरेशन चल रहा है. जम्मू में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान बलिदान, नौ अन्य घायल
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों पर पलटवार की कार्रवाई के दौरान एक एएसआई (ASI) की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. अर्द्धसैन्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने बस पर गोलियां चलायी और ग्रेनेड फेंका, जिसमें सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) एस पी पाटिल की मौत हो गयी और बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए.
In the line of action one ASI of CISF has lost his life and two others are injured, said a senior officer of the Central Industrial Security Force (CISF).
— ANI (@ANI) April 22, 2022
इस बीच, कश्मीर के बारामूला के पेरिसवानी इलाके में अताकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन में कुल 4 आतंकी मारे जा चुके हैं. जबकि एक और आतंकी के घेरे में होने की संभावना हैं. मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू भी शामिल है. युसूफ कांतरू बडगाम ज़िले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षाबलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.