श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में तीन आतंकवादी (Terrorist) सहयोगियों की गिरफ्तारी और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस (Police) ने बताया कि बारामूला के चेरदारी इलाके में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पुलिस के एरिया डोमिनेशन पेट्रोल (ADP) और सेना के 46 आरआर पर आतंकवादियों के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया गया था. Jammu-Kashmir: कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान उजागर, बिहारी मजदूर को मारने में की थी सहायता
जांच के दौरान, पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने एक हाइब्रिड आतंकवादी और दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गुलशनाबाद आजादगंज निवासी असगर मजीद लोन, बाग-ए-इस्लाम बारामूला निवासी आसिफ गनी, बारामूला निवासी सईद करीम और फैजान रसूल गोजरी के रूप में हुई. पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार आतंकवादी असगर मजीद के सहयोगियों के खुलासे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ने एक ग्रेनेड और एके-47 के 24 राउंड बरामद किए. आगे की जांच जारी है."