जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सज्जाद भट्ट (Sajjad Bhat) मारा गया. वाघामा क्षेत्र में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में जो दो आतंकवादी मारे गए हैं, उनमें एक नाम सज्जाद अहम भट्ट का नाम भी शामिल है. इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में जैश-ए-मोहम्मद के जिस आतंकवादी की कार उपयोग में लाई गई थी. सज्जाद भट उर्फ अफजल गुरू पुलवामा हमले से कुछ दिन पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था.
इसी साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में इको वैन (Eco Van) का इस्तेमाल हुआ था. जिसका चैसिस नंबर MA3ERLF1SOO183735 और इंजन नंबर G12BN164140 उस वक्त बताया गया था. इसी मारुति इको का इस्तेमाल धमाके के दौरान हुआ था, उसके मालिक का नाम सज्जाद भट्ट (Sajjad Bhat) है और वह अनंतनाग जिले के बिजबेहरा का रहने वाला था.
JeM terrorists Sajjad Maqbool Bhat and Tauseef who were involved in Pulwama terrorist attack (14 Feb) have been neutralized by the security forces in Anantnag encounter today. pic.twitter.com/GPLGr5brnr
— ANI (@ANI) June 18, 2019
गौरतलब हो कि सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाकर किए गए उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादी ने विस्फोट से लदी कार को सीआरपीएफ काफिले में घुसा दी थी. पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद से भारतीय सेना (Indian Army) आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है. कश्मीर घाटी में जैश के आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. इससे पहले एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने जैश के कमांडर मुद्दसिर खान (Mudasir Khan) को ढेर कर दिया था.