Jammu Kashmir: ये हैं घाटी के 9 मोस्ट वांटेंड आतंकी, जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दों का पोस्टर जारी

ये 9 खूंखार आतंकी लंबे वक्त से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं. पुलिस ने बताया है कि ये आतंकी श्रीनगर और उसके आस-पास हुए कई आपराधों के लिए जिम्मेदार हैं.

घाटी के 9 मोस्ट वांटेंड आतंकी (Photo: Twitter)

श्रीनगर: आतंकवाद पर भारतीय सेना (Indian Army) का लगातार प्रहार जारी है. सुरक्षाबल घाटी से आतंक का खात्मा करने में जुटे हैं. इस बीच जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) ने श्रीनगर और इसके बाहरी इलाके में सक्रिय नौ मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की एक सूची जारी की. ये 9 खूंखार आतंकी लंबे वक्त से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं. पुलिस ने बताया है कि ये आतंकी श्रीनगर और उसके आस-पास हुए कई आपराधों के लिए जिम्मेदार हैं. इन्होंने कई बार स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. सुरक्षाबल अब इन आतंकियों को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिन 9 आतंकियों की सूची जा जारी की है उनमें नौगाम का वसीम कादिर मीर, श्रीनगर के चनापोरा का शाहिद खुर्शीद और इरफान अहमद सोफी, श्रीनगर के नटीपोरा का बिलाल अहमद भट्ट, श्रीनगर के पुराने बारजुल्ला का साकिब मंजूर डार, बडगाम के ईदगाह का अबरार नदीम भट, मुहम्मद यूसुफ डार, कुलगाम का मोहम्मद अब्बास शेख और श्रीनगर के बट्टमालू का उबैद शफी डार. Jammu-Kashmir: शोपियां के रावलपोरा में शनिवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया पोस्टर:

जम्मू-कश्मीर ने शनिवार को पोस्टर जारी करते हुए कहा कि ये श्रीनगर के आसपास कई आतंकी वारदातों के लिए जिम्मेदार हैं. ये आम नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले कर चुके हैं. पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किए हैं और लोगों से अपील की गई है कि यदि इनके बारे में कोई भी सूचना मिली तो साझा करें.

Share Now

\