जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार शाम से चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ से संबंधित अपडेट जारी किया है. यह मुठभेड़ शोपियां के रावलपोरा (Rawalpora) इलाके में जारी है. इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद संयुक्त अभियान के तहत इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की तरफ से हुई गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. Fact Check: क्या भारतीय सेना के जवानों को 2,200 रुपये वाले जूते 25 हजार में मिलते थे? जानिए वायरल मैसेज का सच.
मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर:
#UPDATE: One terrorist killed in the encounter with security forces in Rawalpora area of Shopian, joint operation is underway.#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 14, 2021
हिजबुल मुजाहिद्दीन के 7 मददगार गिरफ्तार
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार बरामद किए गए.