जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले चौधरी बाग इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. वहीं हिंसा की आशंका के चलते प्रशासन ने पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी है. फिलहाल आतंकियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है.

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर हमला किया. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. जिससे एक आतंकवादी मारा गया. हालांकि पुलिस मारे गए आतंकी की पहचान नहीं कर पाई है. इस बीच, इलाके को सील करके अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

उधर, घाटी के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को भारतीय और पाकिस्तानी जवानों के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने स्वचालित हथियारों व मोटारें के इस्तेमाल के जरिए गुलपुर और खड़ी करमारा इलाकों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.

उन्होंने कहा, "हमारी सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। तड़के पांच बजे शुरू हुई गोलीबारी सुबह सात बजे तक जारी रही. इस दौरान भारतीय पक्ष में कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है."

गौरतलब हो कि पुलवामा जिले में बीते शनिवार को हुए मुठभेड़ में किसी आतंकी का शव नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हुआ है.