जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर स्थित बीएसएफ चौकी में ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. सोमवार को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक चौकी पर सोमवार को हुए विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया विस्फोट में 2 जवानों के घायल होने की खबर भी है.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: सोमवार को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक चौकी पर सोमवार को हुए विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया विस्फोट में 2 जवानों के घायल होने की खबर भी है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार, ‘‘सांबा सेक्टर में एक सीमा चौकी पर विस्फोट हुआ, जिसमे बीएसएफ का एक कर्मी शहीद हो गया, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बीएसएफ की 173वीं वाहिनी की पोस्ट पर हुई. घायलों को जम्मू स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार की सोमवार शाम करीब 5:20 पर मंगु चक पोस्ट पर उस समय एक ग्रेनेड फट गया, जब प्रशिक्षण सेशन चल रहा था.

Share Now

\