जम्मू-कश्मीर: LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना का जवान जख्मी

म्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान जख्मी हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जवान बालाकोट-मेंढर सेक्टर में गश्त कर रहा था तभी उसने गलती से बारूदी सुरंग पर पांव रख दिया और विस्फोट हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान जख्मी हो गया.  अधिकारियों ने बताया कि जवान बालाकोट-मेंढर सेक्टर में गश्त कर रहा था तभी उसने गलती से बारूदी सुरंग पर पांव रख दिया और विस्फोट हो गया.  घायल जवान को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए राजौरी स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया है. जवान की पहचान 25 आफ 7/11 जीआर रेजिमेंट के राइफलमैन लक्ष्मण लिम्फू के रूप में हुई है.

मंगलवार देर शाम जिले की नियंत्रण रेखा पर स्थित बालाकोट सेक्टर में सेना के एक जवान लक्ष्मण लिम्फू का पांव अचानक एक बारूद सुरंग पर पड़ गया. जिससे एक बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके में जवान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल जवान का उपचार पुंछ जिले के सैन्य अस्पताल में जारी है.

Share Now

\