Jammu-Kashmir: सेना ने अनंतनाग में ISJK के आतंकी फहीम का किया खात्मा, इंस्पेक्टर की हत्या में था शामिल
सेना के जवान (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. रविवार सुबह क्षेत्रीय इस्लामिक स्टेट (आईएस) इकाई से जुड़े एक आतंकवादी को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले में मार गिराया. कश्मीर जोन पुलिस के महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादी की पहचान फहीम भट के रूप में हुई है, जो हाल ही में इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) में शामिल हुआ था. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ेंगी: इंटेल एजेंसियां.

मुठभेड़ के बाद रविवार सुबह कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "कादीपोरा, अनंतनाग के फहीम भट के रूप में पहचाने जाने वाले आतंकवादी को मार गिराया. वह हाल ही में आतंकी संगठन ISJK में शामिल हुआ और शहीद ASI मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था."

कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि फहीम भट 22 दिसंबर को बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के बाहर एक ऑन-ड्यूटी सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) मोहम्मद अशरफ डार की हत्या में शामिल था.

बता दें कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ओर से संयुक्‍त अभियान चलाया गया था. इसी बीच आतंकियों की ओर से फायरिंग हुई और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. मारा गया आतंकी फहीम भट अनंतनाग के ही कदीपोरा का रहने वाला था. सुरक्षाबलों ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए.