जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने साल के शुरुआती 6 महीनों में 100 आतंकियों किया ढेर, 43 जवान शहीद
फाइल फोटो ( Photo Credit: Facebook )

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने साल के शुरुआती 6 महीनों में 100 आतंकवादियों को मार गिराया. केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2017 और 2016 से एक कदम आगे बढ़ते हुए 2018 के मात्र छह महीनों में 256 मामले आए हैं. वहीं इसमें इसमें 16 नागरिक भी मारे गए.

राज्यसभा में अपने लिखित बयान में गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी में दूसरे राज्यों के दो युवकों के शामिल होने की रिपोर्ट मिली और इस संबंध में 2018 में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे. बता दें कि 2017 में 342 और 2016 में 322 आंतकवादी हिंसा की घटनाएं दर्ज की गईं.

वहीं अगर पिछले साल के आंकड़ो पर नजर डालें तो साल 2017 में हुए आतंकवादी हिंसा में 213 आतंकवादियों, 80 सुरक्षाकर्मियों और 40 नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि 2016 में 150 आतंकवादियों, 82 सुरक्षाकर्मियों और 15 नागरिकों की मौत हुई थी.

गौरतलब हो कि मई, 2011 से मई, 2014 के बीच में जम्मू एवं कश्मीर में 705 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जिसमें 59 आम नागरिक मारे गए एवं 105 जवान शहीद हो गए, जबकि मोदी सरकार अर्थात मई, 2014 से मई, 2017 तक 812 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जिनमें 62 नागरिक मारे गए एवं 183 जवान शहीद हो गए.