श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा (Awantipora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया मारे गए आतंकी की पहचान बिजबेहरा निवासी शाहिद (Shahid) के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शाहिद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से से जुड़ा था. आतंकी के पास से भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के चारसू गांव में एक घेरा को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी.
आतंकी शाहिद अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी और थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद ही वह मारा गया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार.
हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी ढेर-
Kashmir Zone Police on Awantipora encounter update: Killed terrorist identified as Shahid, a resident of Bijbehara. As per police records, he is affiliated with proscribed terror outfit Hizbul Mujahideen. Arms & ammunition recovered. Case registered.
— ANI (@ANI) January 7, 2020
आतंकी को सरेंडर करने के लिए परिवार वालों ने मनाया था-
Hizbul terrorist Zahid’s family requesting him to surrender in Awantipora( kashmir ) but he fired on army & forces. Finally he killed. pic.twitter.com/UmE0bSD7cR
— Shamsher Singh. (@ShamsherSLive) January 7, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पहले आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए पूरा वक्त दिया था. सुरक्षाबलों ने आतंकी के परिवार वालों को भी आतंकी से सरेंडर की अपील करने को कहा था, मगर आतंकी ने किसी की नहीं सुनी. आतंकी ने इसके बाद सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया.