जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने बीती रात लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी निसार डार को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी निसार डार कुल्लन गांदरबल में एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब हुआ था. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था.

देश Vandana Semwal|
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार
देश Vandana Semwal|
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार
इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने बीती रात लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Toiba) के आतंकी निसार डार (Nisar Dar) को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी निसार डार कुल्लन गांदरबल में एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब हुआ था. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था. निसार अहमद डार, पिछले कुछ समय से पुलिस और सुरक्षाबलों की वांटेड लिस्ट में शामिल था. रिपोर्ट्स के अनुसार वह सुरक्षाबलों पर हमले की योजना भी बना रहा था. एक ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल शुक्रवार रात निसार डार पकड़ने में कामयाब हुए. गिरफ्तारी के बाद सेना द्वारा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया.

क्षेत्र के एक अस्पताल में निसार डार उपस्थिति के बारे में इनपुट प्राप्त करने के बाद, श्रीनगर पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान में, शुक्रवार रात एक ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद उन्होंने डार को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. सुरक्षाबल अब निसार डार से आतंकी संगठन और आतंकी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- CAA जम्मू-कश्मीर में भी लागू, केंद्र सरकार का अगला कदम अब रोहिंग्याओं को बाहर करना.

लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 वर्षीय निसार अहमद डार को आतंकियों की लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया था और उसके खिलाफ आठ एफआईआर दर्ज हैं. इससे पहले निसार डार को दो बार सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार निसार डार सलीम पर्रे का एक सहयोगी है, जो उत्तरी कश्मीर में सक्रिय लश्कर का एक शीर्ष आतंकवादी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel