Mehbooba Mufti Released: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को नजरबंदी के 14 महीने बाद किया गया रिहा, बेटी ने साथ देने वालों का किया शुक्रिया
जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी PDP) के लिए एक अच्छी खबर हैं कि करीब 14 महीने नजर बंद रहने के बाद प्रशासन ने उन्हें मंगलवार को रिहा कर दिया. जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल की तरफ से यह जानकारी दी गई हैं. मुफ्ती के रिहा होने के बाद पीडीपी के लोगों ने ख़ुशी जाहिर की हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत नजर बंद थी. करीब 14 महीने तक नजर बंद रहने के बाद प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ पीएसए कानून हटाये जाने के बाद मंगलवार को उन्हें रिहा किया गया. पिछले साल जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद पीडीपी प्रमुख को हिरासत में लिया गया था. जिसके कुछ दिन बाद उन्हें खिलाफ कठोर कानून पीएसए लगा दिया गया था. पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम मुफ्ती को रिहा किये जाने के बाद पार्टी के साथ ही उनके चाहने वाले लोगों ने खुशी जाहिर की हैं.
वहीं महबूबा मुफ्ती के रिहाई के बाद उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने मंगलवार को ट्वीट किया, उन्होंने लिखा "जैसे कि श्रीमति मुफ्ती की अवैध हिरासत समाप्त हो गई है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना करूंगी जिन्होंने इन कठिन समय में मेरा समर्थन किया. मैं आप सभी का आभार मानती हूं. अब मैं इल्तिजा आपसे विदा लेती हूं. अल्लाह आपकी हिफाजत करें." यह भी पढ़ें: कश्मीर: मंगलवार को नजरबंदी से आजाद हुए उमर अब्दुल्ला की सरकार से गुहार- महबूबा मुफ़्ती को भी करें रिहा
ANI Tweet:
बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People Democratic Party) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती मुफ्ती को पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद से ही वह नजर बंद थी. उन्हें नजर बंद किये जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के लोग उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे. इस बीच उनकी बेटी इल्तिजा कोर्ट मां के रिहाई के लिए कोर्ट में लड़ाई भी लड़ रही थी.