जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा के अहगाम गांव में ब्लास्ट से 5 घायल, गंभीर हालात में 2 बच्चों को किया गया श्रीनगर रेफर
हंदवाड़ा जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एजाज ने बताया है कि पांच लोगों में से दो बच्चे हैं. डॉ एजाज ने बताया, "यह एक ब्लास्ट इंजरी है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) के अहगाम (Ahgam) गांव में हुए विस्फोट में पांच लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. हंदवाड़ा जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एजाज ने बताया है कि पांच लोगों में से दो बच्चे हैं और तीन घायलों की हालत स्थिर है. डॉ एजाज ने बताया, "यह एक ब्लास्ट इंजरी है जो राजवार के इलाके में हुई. हम दो बच्चों को श्रीनगर रेफर कर रहे हैं. एक के पांव में इंजरी है और एक के पेट में बाकि तीन स्थिर हैं.
एक स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "हम नाली में से कचरा साफ कर रहे थे. पता नहीं उसमें क्या था, शायद ग्रेनेड था जो फट गया और सात-आठ लोग जख्मी हो गए. सबको हंदवाड़ा लाया गया है. हम में से दो सीरियस हैं जिन्हें श्रीनगर रेफर किया गया है. यह भी पढ़ें- हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर पाकिस्तानी आतंकी 'हैदर' का खात्मा.
घायलों में 2 बच्चे शामिल-
बता दें कि जहां विस्फोट हुआ है उसी इलाके के पास ही भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e Taiba) के टॉप कमांडर पाकिस्तान निवासी 'हैदर' सहित एक अन्य आतंकी को मार गिराया है. मुठभेड़ में भारतीय सेना के 4 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए.