जम्‍मू-कश्‍मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर. जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि 2 से 3 तीन आतंकवादी हाजिन इलाके में छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी उनपर पलटवार किया है. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि छिपे हुए आतंकी किस संगठन के हैं. बता दें कि इससे पहले बुधवार को अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाते हुए हिज्बुल के दो आतंकियों को मार गिराया था जिसमें हिज्बुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर शामिल था.

वहीं आतंकवादियों ने घात लगाकर शोपियां जिले में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था. यह आतंकी हमला डीएसपी मुख्यालय की गस्त पार्टी पर किया गया था. जिसमें कम से कम चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जिसके बाद से ही सेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं इस आतंकी हमले शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के नाम सिपाही इश्फाक अहमद मीर, जावेद अहमद भट, मोहम्मद इकबाल मीर और एसपीओ आदिल मंजूर भट है.