श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है. यह आतंकी हमला डीएसपी मुख्यालय की गस्त पार्टी पर हुआ है, जिसमें कम से कम चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए है. हालांकि इस हमलें से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकें को घेर लिया है और आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू है.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बुधवार को पुलिसकर्मीयों को उस वक्त निशाना बनाया जब वें अरहामा गांव में पुलिस की गाड़ी की मरम्मत करवा रहे थे. इसीदौरान आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसाई और उनके हथियार लेकर भाग गए. जिसके तुरंत बाद सभी घायल पुलिसकर्मीयों को अस्पताल पहुचाया गया जहां डॉक्टरो ने चार को मृत घोषित कर दिया. शहीद हुए पुलिसकर्मीयों की पहचान जावेद अहमद, मुहम्मद इकबाल, आदिल और इशफाक के रूप में हुई है.
#UPDATE: Total four policemen have lost their lives after being attacked by terrorists in Shopian's Arahama. #JammuAndKashmir https://t.co/cEQ1mlzCBz
— ANI (@ANI) August 29, 2018
गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक शीर्ष कमांडर व उसके सहयोगी को मार गिराया गया था. पुलिस के अनुसार, दोनों को खानबल इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. बिनपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दिन की शुरुआत में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके के गांव को घेर लेने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.
Four policemen have lost their lives after being attacked by terrorists in Shopian's Arahama; #Visuals from the hospital. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/ORF0IXlKYV
— ANI (@ANI) August 29, 2018
सेना ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग और कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है और बारामुला से बनिहाल के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है.
s="lhs_adv_970x90_below_title">