श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. ये दोनों ही आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, शोपियां में शनिवार को शुरू हुए इस मुठभेड़ में देर शाम एक आतंकी का शव बरामद किया गया था, जिसके पास से एके-47 रायफल बरामद हुई थी. सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन रात भर चलता रहा, जिसके बाद रविवार की सुबह दूसरे आतंकी का शव भी पिस्टल के साथ बरामद किया गया.
रविवार को पुलिस ने दो आतंकियों के ढेर होने की जानकारी देते हुए यह बताया कि मारे गए इन आतंकियों की शिनाख्त कर ली गई है. दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं, जिसमें एक की पहचान मो. इरफान भट और दूसरे की पहचान शाहिद मीर के तौर पर हुई है.
दरअसल, शनिवार शाम शोपियां के खुदपोरा गांव में सेना को आतंकियों के होने की सूचना मिली. इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी हमला किया और इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जाता है कि इस दौरान दो आतंकी मौके से फरार हो गए. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियो को घेरा
बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे. दरअसल, गुरुवार को सुरक्षा बलों को बडगाम जिले के बुजगू एरिजल क्षेत्र के एक घर में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.