श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को घेर लिया है. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के शोपियां के लड्डी इमामसाहब गांव में तीन आतंकी छिपे हैं. फिर क्या सेना पूरे इलाके को घेर लिया और उसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. खबरों के मुताबिक इन छिपे हुए आतंकियों एक लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर शामिल है.
बता दें कि शनिवार के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. बांदीपोरा जिले में सेना द्वारा चलाए गए एक आतंक विरोधी अभियान में शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.
J&K: Encounter underway between security forces and terrorists in Shopian's Laddi. More details awaited
— ANI (@ANI) September 2, 2018
वहीं कुछ दिनों पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली थी. सेना के जवानों के दो आतकवादियों को ढेर कर दिया है. गौरतलब हो कि शुक्रवार को आतंकियों ने शोपियां में जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम पर हमला किया था, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जिसके बाद से सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था.