जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के रत्नीपोरा (Ratnipora) इलाके में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है. यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह शुरू हुई और फिलहाल जारी है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को घेर लिया है. हालांकि इस दौरान एक जवान के शहीद होने की खबर है.
Visuals: Encounter underway between terrorists and security forces in Ratnipora area of Pulwama district. More details awaited. #JammuAndKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/miqcTFUMyY
— ANI (@ANI) February 12, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले पुलवामा में ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 6 फरवरी को हुए एक संक्षिप्त मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक स्वयंभू जिला कमांडर मारा गया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि पुलवामा जिले के चकोरा इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. यह भी पढ़ें- Indian Air Force की ताकत में हुआ इजाफा, बोइंग ने सौंपे 4 चिनकू हेलीकॉप्टर, इसी पर सवार होकर अमेरिकी सैनिकों ने लादेन को मारा था
प्रवक्ता ने बताया था कि इसके बाद, मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी इरफान अहमद शेख के रूप में की गई. प्रवक्ता ने बताया था कि शेख एलईटी से जुड़ा था और पुलवामा में संगठन के जिला कमांडर के रूप में जाना जाता था. आतंकी अपराधों में उसकी सहभागिता के कारण पुलिस को उसकी तलाश थी.