सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार रात कहा कि पाकिस्तान से ड्रोन जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर उड़ान भरते हुए देखा गया. ड्रोन को अरनिया क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देखा गया था. बीएसएफ ने यह भी कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा उस पर पर गोलीबारी के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया. इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
बीएसएफ के जवानों ने कहा, "बीती रात जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन देखा गया. अलर्ट के बाद यह पाकिस्तान की ओर चला गया. अंतरराष्ट्रीय सीमा या नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ड्रोन दिखाई देने की यह पहली घटना नहीं है."एक हफ्ते पहले, जम्मू और कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक उड़ने वाली वस्तु को देखा गया था. इस वस्तु को भारतीय क्षेत्र में उड़ते हुए देखा गया था. यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा के पास 2 ड्रोन किए बरामद, जांच में जुटी पुलिस
A drone was sighted at the international border in Arnia area of RS Pura Sector in Jammu and Kashmir last night. It went back towards Pakistan after alert BSF troops fired on it: BSF
— ANI (@ANI) November 29, 2020
20 नवंबर को दो ड्रोन पाकिस्तान की दिशा से देखे गए और सांबा सेक्टर में आईबी को पार कर गए. पिछले महीने भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी के किनारे पाकिस्तानी सेना के क्वाडकॉप्टर (quadcopter) को मार गिराया था.