कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण! प्रधानमंत्री की अगुआई में सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग, संसद में बयान दे सकती है सरकार

कश्मीर पर मोदी सरकार का प्लान क्या है. यह आज स्पष्ट हो सकता है. प्रधानमंत्री की अगुआई में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग है. इसमें घाटी पर कुछ बड़ा फैसला होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इस बैठक के फैसले और कश्मीर के हालात पर सरकार संसद में बयान भी दे सकती है.

जम्मू-कश्मीर (Photo Credits : ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पर हर किसी की नजर बनी हुई है. कश्मीर में लगातार बदलते हालात के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है. घाटी में हर जगह धारा 144 लगा दी गई है. कश्मीर में सभी बड़े अफसरों और पुलिस थानों को सैटेलाइट फोन दे दिए गए हैं. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. ज़रूरत पड़ने पर लैंडलाइन फोन तक बंद करने की तैयारी है. ऐसे में सरकार कश्मीर पर क्या बड़ा फैसला ले सकती है, इसपर भी हर किसी की नजर है.

कश्मीर पर मोदी सरकार का प्लान क्या है. यह आज स्पष्ट हो सकता है. प्रधानमंत्री की अगुआई में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग है. इसमें घाटी पर कुछ बड़ा फैसला होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इस बैठक के फैसले और कश्मीर के हालात पर सरकार संसद में बयान भी दे सकती है.

घाटी में धारा 144- 

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में धारा 144 लागू, कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को किया गया नजरबंद

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में फैसले को लेकर सरकार संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जवाब देगी. इसके साथ ही राज्यपाल को राज्य के हालात पर रिपोर्ट भेजी जाएगी. डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी राज्यपाल को ब्रीफ करेंगे. राज्यपाल ने हर घंटे रिपोर्ट देने को कहा है.

कैबिनेट मीटिंग के बाद सुरक्षा समिति की बैठक भी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने अफ्रीका दौरे से रविवार शाम को ही वापस लौटे हैं. अतिरिक्त जवानों की तैनाती और घाटी छोड़ने की सलाह के बाद विपक्ष कई दिनों से इसकी मांग कर रहा है.

Share Now

\