जम्मू कश्मीर: सरकारी कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश, सांबा में कल से खुल जाएंगे सभी स्कूल-कॉलेज
अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने को कहा है. वहीं, सांबा जिला प्रशासन ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को 9 अगस्त (शुक्रवार) से दोबारा खोलने का आदेश जारी किया है.
अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटने के बाद जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने को कहा है. वहीं, सांबा (Samba) जिला प्रशासन ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (Schools) समेत सभी शिक्षण संस्थानों को 9 अगस्त से दोबारा खोलने का आदेश जारी किया है. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी सरकारी कर्मचारी (Government Employees) जो डिवीजनल स्तर, जिला स्तर पर काम कर रहे हैं और जो सिविल सचिवालय श्रीनगर में सेवारत हैं, वे तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर रिपोर्ट करें.
जम्मू और कश्मीर सरकार ने बताया है कि कर्मचारियों के सुचारू और सुरक्षित कार्य वातावरण को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्था की गई है. वहीं, सांबा जिला प्रशासन की तरफ से आज जारी एक आदेश के अनुसार, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को 9 अगस्त से दोबारा खोलने को कहा गया है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कश्मीर में आज हालात कंसंट्रेशन कैंप के समान हैं
इस बीच, जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया.