Jammu-Kashmir: जम्मू में कबाड़ की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट, आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत और 14 घायल
जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में सोमवार की शाम एक कबाड़ की दुकान और उसके आसपास की झुग्गियों में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. वहीं जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्मू शहर में सोमवार की शाम एक कबाड़ की दुकान (Scrap Shop) और उसके आसपास की झुग्गियों में भीषण (Fire) आग लगने से चार लोगों की मौत (4 People Died) हो गई और 14 अन्य घायल (14 Injured) हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग शाम को शुरू में एक कबाड़ की दुकान में लगी थी और फिर इसने रेजीडेंसी रोड इलाके में आसपास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आज (सोमवार) शाम जम्मू के रेजीडेंसी रोड इलाके में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू जोन के डीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि शाम को करीब 6.15 बजे एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में अन्य 14 लोग घायल हो गए हैं. आग की वजह दुकान में रखे रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट बताई जा रही है.
कबाड़ की दुकान में आग
वहीं जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की घटना में मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. यह भी पढ़ें: मिजोरम के फार्महाउस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जलकर मौत, मुजफ्फरपुर में 5 साल का बच्चा जिंदा जला
अनुग्रह राशि का ऐलान
बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर पड़े कुछ एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया और घटना में आग की लपटों ने इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद, पुलिस, दमकल और आपातकालीन सेवाओं के कड़े प्रयासों से घटनास्थल से निकाल लिया गया है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.