मिजोरम के फार्महाउस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जलकर मौत, मुजफ्फरपुर में 5 साल का बच्चा जिंदा जला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : Pixabay)

आइजोल, 14 मार्च: मिजोरम के सुआंगपुइलॉन गांव में एक फार्महाउस में भीषण आग लगने से एक 14 वर्षीय लड़की सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, आइजोल जिले में रविवार देर रात आग लग गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और पूरे फार्महाउस और पास में खड़ी एक गाड़ी को नुकसान पहुंचा.

पीड़ितों में खेत की देखभाल करने वाले 58 वर्षीय वनलालमाविया, उनकी 14 वर्षीय बेटी जोरिनमावी और 51 वर्षीय खेत के मालिक लालमुंकिमा शामिल हैं. तीनों शव पहचान से पहले ही पूरी तरह से जल चुके थे और आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, फार्महाउस का बेसमेंट बिजली के उपकरण, रसोई गैस, तेल, पुराने वाहन के टायर और लकड़ी से भरा हुआ था, जिससे आग लग गई.

मुजफ्फरपुर में 5 साल का बच्चा जिंदा जला

मुजफ्फरपुर जिले के अरावली गांव में एक घर में आग लगने से 5 साल का बच्चा जिंदा जल गया. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.  ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही लाेगों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया.

इससे पहले गोकुलपुरी में 11 मार्च की रात झुग्गियों में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान 7 जले हुए शव मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया था.