जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में एक हादसा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पीर की गली (Peer Ki Gali) के पास एक यात्री वाहन के गहरी खाई (Deep Gorge) में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया जा रहा है. फिलहाल बचाव और राहत का काम (Rescue Operation) जारी है. इससे पहले रविवार को राजौरी जिले में एक यात्री वाहन के 600 फुट गहरी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे में दो लोग घायल हुए थे.
J&K: At least 4 people feared dead, 7 injured after their vehicle fell into a deep gorge near Peer Ki Gali in Shopian district. The injured have been shifted to hospital. Rescue operation is underway.
— ANI (@ANI) June 27, 2019
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (राजौरी) युगल मन्हास ने बताया था कि दुर्घटना सीमावर्ती जिले के बुधाल के पास केवाल गांव में हुई थी. एसएसपी ने बताया था कि टेम्पो राजौरी से रियासी के चासना गांव की तरफ जा रहा था तभी फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 6 यात्रियों की मौत, 38 घायल
अधिकारी ने कहा था कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
एजेंसी इनपुट













QuickLY