जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा शुक्रवार को भारी गोलाबारी की गई जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने हा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार के गोले और भारी गन से आम नागरिकों के इलाकों को निशाना बनाया. भारतीय बलों ने इसका करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पुंछ जिले के सलोत्री में भारी गोलाबारी में, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. इलाके के कई घरों में गोले आकर गिरे.
RK Angral, SSP Poonch: 3 civilians have died in ceasefire violation by Pakistan in Poonch district's Krishna Ghati sector. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/LsxNOkWEIq
— ANI (@ANI) March 1, 2019
उन्होंने कहा कि गोलाबारी में रूबाना कौसर (24), उनका बेटा फजान (5) और नौ महीने की बेटी शबनम की मौत हो गई. रूबाना का पति मोहम्मद यूनिस घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले, पुंछ जिले के मनकोट इलाके में पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी में नसीम अख्तर नाम की महिला घायल हो गई. सलोत्री और मनकोट के अलावा पुंछ जिले के कृष्णाघाटी और बालाकोट इलाकों में भी गोलाबारी हुई. यह लगातार आठवां दिन है जब पाकिस्तानी बलों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद
पाकिस्तानी सेना ने पिछले एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला जिलों में 70 असैन्य और सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले शैक्षिक संस्थानों को अस्थायी तौर पर बंद करने का आदेश दिया है.
भाषा इनपुट