जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में एनकाउंटर (Shopian Encounter) के दौरान सुरक्षा बलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया है कि मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान मंजूर भट (Manzoor Bhat) के रूप में हुई है. वह आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के साथ जुड़ा हुआ था. वह सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमलों में शामिल था. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. इससे पहले शोपियां एनकाउंटर के दौरान शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर किया था. हालांकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था.
दरअसल, एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के पंडुशन में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया था कि सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
#UPDATE J&K Police on Shopian encounter: 2nd terrorist killed in encounter identified as Manzoor Bhat, he was affiliated with proscribed terror outfit Hizbul Mujahideen. He was involved in several terror crimes & attacks on security establishments. Arms & ammunition recovered. pic.twitter.com/4XLv0rj4bw
— ANI (@ANI) August 3, 2019
सेना के अधिकारी ने बताया था कि शोपियां के मेमेंदर इलाके का रहने वाला जीनत-उल-इस्लाम नामक एक आतंकवादी पंडुशन अभियान में मारा गया.