जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ सोपोर (Sopore) के मलमापनपोरा (Malmapanpora) इलाके में हो रही है. दोनों ही पक्षों के ओर से भारी गोलीबारी जारी है. मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं एक जवान के जख्मी होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सोपोर के मलमापनपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षाबलों की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
एक आतंकी ढेर-
#UPDATE Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire between terrorists and security forces in Malmapanpora area of Sopore. https://t.co/8lAvG4LDcN
— ANI (@ANI) August 3, 2019
बता दें कि इससे पहले शनिवार को शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. मारे गए आतंकवादी की पहचान जीनतुल इस्लाम के रूप में हुई थी. जीनतुल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। वह सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर हुए कई हमलों में शामिल था. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए घाटी में 28 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है